ममता भाटी “माही” ने बॉलीवुड की शुरुआती दौर में अपना परचम लहराया

राजस्थान के सीकर ज़िले से ममता भाटी “माही” ने बॉलीवुड की शुरुआती दौर में अपना परचम लहराया

हाल ही में आयोजित हुए मिस उर्वशी 2 के महा मुक़ाबले में कई बड़े शहरों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। उसी में सीकर की बेटी माही सिंह ने भी हिस्सा लिया। माही ने बता दिया की जोश , जुनून व जज़्बा हो तो नामुमकिन भी मुमकिन हो जाता है।

इस समारोह में माही ने शोशल मीडिया व टैलेंट अवॉर्ड दोनों में अपना स्थान बनाया व आगामी दिनों में दुबई में भी भारत को प्रस्तुत करेगी।

सुना तो हमेशा ही होगा मारी छोरी छोरा सू कम हैं क्या। इस बात को माही ने साबित कर दिया की अब बिटिया ख़ाना वि घर के साथ बहुत कुछ कर सकती हैं।

माही ने बहुत ही मेहनत व लग्न से अपने आप को इस काबिल बनाया है। माही का कहना हैं की यह सफलता मेरी अकेली की नहीं हैं। इसका श्रेय मेरे माता पिता जिन्होंने मुझ पर अपना विश्वास दिखाया व साथ ही इस शो के फाउंडर वीरेंद्र अग्रवाल जी व निदेशक रचना चौधरी का भरोसा की इस तरह का प्लेटफार्म बनाना।