दावा आपत्ति की अंतिम तिथि होगी 20 सितंबर: वोरा

दुर्ग शहर के सभी 60 वार्डों के 34 हजार राशन कार्ड के आवेदन पर नवीनीकरण में अव्यवस्था को लेकर भारी असंतोष पनपने व वार्ड के अधिकांश पार्षदों को पात्र अपात्र लोगों की सूची दावा आपत्ति अंतिम दिवस से एक दिन पूर्व तक नहीं पहुंचने की वजह से आक्रोश फैला। हितग्राही अपने राशनकार्डों के नवीनीकरण के लिए पार्षदों के निवास व कार्यालय तक चक्कर लगाने की स्थिति बनने पर शहर विधायक अरुण वोरा के नेतृत्व में पार्षदों का प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर अंकित आनंद से मिलने कलेक्टोरेट पहुंचा एवं खाद्य विभाग व नगर निगम की जमकर शिकायत करते हुए कलेक्टर को कहा कि पात्र अपात्र की सूची राशन दुकानों में चस्पा होने की हितग्राहियों एवं पार्षदों को जानकारी नहीं है साथ ही सूची में मुखिया पिता अथवा पति का नाम नहीं होने के कारण भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है।
वार्डों में एक ही नाम के के हितग्राही मौजूद हैं जिस पर कलेक्टर ने तत्काल खाद्य विभाग के अधिकारियों को बुलाकर निर्देश दिया कि पार्षदों को पात्र एवं अपात्र हितग्राहियों की पिता व पति के नाम के साथ संशोधित सूची मुहैया कराएं। साथ ही दावा आपत्ति के लिए अंतिम तिथि 5 सितंबर से बढ़ा कर 20 सितंबर कर दी गई। कलेक्टोरेट सभागार में 2 घंटे तक हुई इस बैठक में राशनकार्ड नवीनीकरण के साथ ही विधायक वोरा ने कलेक्टर से जनहित से संबंधित नगर निगम में सांसद विधायक निधि के अटके कामों, शंकर नाला, कसारीडीह नाला निर्माण में विलंब, रिक्त पोलों में स्ट्रीट लाइट विद्युतीकरण, अमृत मिशन से खुदी हुई सड़कों पर भी तत्काल क्रियान्वयन करने विभागीय निर्देश देने को कहा। तथा निराश्रित पेंशन हितग्राहियों की समस्याओं से कलेक्टर को अवगत करवाते हुए कहा कि वृद्धों एवं मजदूरों के अंगूठे की रीडिंग नहीं होने के कारण कई हितग्राही बैंकों में पैसा आने के बाद भी निकालने में असमर्थ हैं जिसपर कलेक्टर ने सहमति जताते हुए जल्द वैकल्पिक व्यवस्था करने आश्वस्त किया।
प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों एवं विकास कार्यों के अटके भुगतान निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन को अतिशीघ्र जारी करने को कहा। कलेक्ट्रेट पहुंचे पार्षद राजेश शर्मा, अब्दुल गनी, आशीष दुबे, राजकुमार वर्मा, रविन्द्र महाजन, प्रकाश गीते, शंकर ठाकुर, जमुना साहू, शकुन ढीमर, कन्या ढीमर, नजहत परवीन, कुलेश्वर साहू, विभा नायक, सरला कोहले ज्ञानदास बंजारे एवं अंशुल पांडेय मौजूद थे।