सीआईडी टीम पहुंची बीकानेर, युवती की हत्या के मामले में करेगी जांच

मामले में निष्पक्ष जांच के लिए सर्वदलीय कमेटी के सदस्य मिले एसपी व सीआईडी टीम से
बीकानेर। युवती का अपहरण और सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या कर शव नहर में फेंक देने के मामले में आज जयपुर से सीआईडी की टीम बीकानेर पहुंची है। सीआईडी की इस टीम में डीआईजी सुरेंद्र गुप्ता व दो एडीशनल एसपी सहित एक अन्य अधिकारी शामिल है, जो कि युवती के हत्या के मामले में पुलिस जांच में सहयोग करेगी। वहीं मामले की निष्पक्ष जांच हो इसके लिए सर्वदलीय कमेटी के सदस्य एसपी प्रदीप मोहन शर्मा व सीआईडी के टीम से मिले। कमेटी में शामिल शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने बताया कि एसपी व सीआईडी टीम से मांग की गई कि युवती के साथ हुई दरिंदगी की घटना की निष्पक्ष जांच एसपी के नेतृत्व में की जाए। साथ ही जांच कमेटी में तीन सीओं सहित अनुंसधान में एक्सपर्ट पुलिसकर्मियों को शामिल किया जाए, ताकि जल्द व निष्पक्ष जांच सामने आए और दोषियों को कड़ी से कड़ी दी जाए। गहलोत ने बताया कि एसपी व सीआईडी के डीआईजी ने कमेटी के सदस्य को आश्वासन दिया कि मामले में निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। गहलोत ने बताया कि राज्य सरकार ने सीआईडी टीम को बीकानेर भेजा है। सर्वदलीय कमेटी में कांग्रेस नेता शशि शर्मा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, भाजपा नेता सुरेंद्रसिंह शेखावत, मनोज बिश्नोई, दुर्गासिंह शेखावत, गजेन्द्रसिंह सांखला, सलीम भाटी, आनन्दसिंह भाटी, आनन्द सिंह सोढा, दीपक अरोड़ा, नवरतन सिंह सिसोदिया, नासिर अहमद, मासूक अली, जेडी नायच, सहित परिजन शामिल रहे।