उपमहापौर आचार्य ने बिजली कंपनी के अधिकारियों को जम कर लताड़ा

विशेष संवाददाता

बीकानेर। बीकानेर में बिजली कंपनी की अघोषित बिजली कटौती व अन्य शिकायतों को लेकर कंपनी के कार्यालयअपने समर्थकों के साथ पहुंचे उप महापौर अशोक आचार्य ने कंपनी के अधिकारियों को जम कर लताड़ लगाई । आम तौर पर शांत रहने वाले आचार्य के तेवर देख बिजली कंपनी के अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए।

बताते है कि उपमहापौर आचार्य ने कंपनी के हैड शांतनू भट्टाचार्य के समक्ष आरोप लगाया कि बीकानेर में जब से आपकी कंपनी आई है तब से लोगों की बिजली संबंधी अनेकों शिकायतें मिल रही है। अभी एक सप्ताह पहले देर रात तक शहर के कई वार्डो में बिजली काट दी गई लोग परेशान होते रहे । आचार्य ने कहा कंपनी के अधिकारियों द्वारा लोगो की समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है।

उनकी समस्या को ना तो सुना जा रहा है ओर ना ही उस समस्या का समाधान किया जा रहा है। ऐसे में आमजन के मन में कंपनी व अधिकारियों के प्रति भारी रोष बढ़ता रहा है। उपमहापौर ने कहा कि कंपनी के अधिकारियों द्वारा कच्ची बस्तियों में निवास कर रहे लोगों के घर का बिना नोटिस भिजवाए बिजली कनेक्शन काट दिया जाता है । जिसे कतई उचित नहीं ठहराया जा सकता है।

उन्होंने कहा आपकी कंपनी के कॉमर्शियल हैड अजित्य गोस्वामी का रवैया आमजन के प्रति ठीक नहीं है। यदि इस प्रकार के रवैये में सुधार नहीं किया गया तो इसके गम्भीर नतीजे भुगतने पडेंगे। उपमहापौर आचार्य ने हिंदी न्यूज़ 9 को बताया कि कंपनी हैड ने शीघ्र व्यवस्था सुधारने का आचार्य को भरोसा दिलाया। उन्होंने आचार्य से कहा कि भविष्य में बिना नोटिस दिए कनेक्शन काटे नही जाएंगे।