ग्रीष्मकालीन क्रिकेट शिविर 14 से होगा आयोजित

बीकानेर। श्री महालक्ष्मी युवा मण्डल, बीकानेर द्वारा प्रथम जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर 2019 का आयोजन दिनांक 14.06.2019 से 20.06.2019 तक नया शहर पुलिस थाने के पास स्थित एम. एम. ग्राउंड, बीकानेर में आयोजित किया जा रहा है।
शिविर में प्रशिक्षण का समय प्रातः 05.30 बजे से 07:30 बजे तक एवं सांय 06:00 बजे से 07:30 बजे तक रहेगा। प्रशिक्षक के तौर पर आनंद दवे, पुरुषोत्तम दवे, संदीप दवे, रविशंकर दवे, रमाकांत श्रीमाली अपनी सेवाएं देंगे।
इस शिविर का मुख्य उद्धेश्य समाज के युवा प्रतिभाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ाना और आपसी समन्वय स्थापित करना है, ताकि भविष्य में होने वाली क्रिकेट की सभी तरह की प्रतियोगिताओं में बीकानेर श्रीमाली समाज के खिलाड़ी अपनी पहचान बना सके। फॉर्म रेजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी, जिसके लिए युवा मंडल के तेजेश, कमल, राजकुमार, अनिल श्रीमाली से संपर्क किया जा सकता है।