मुक्ता प्रसाद में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा

बीकानेर। शहर की सबसे व्यस्तम कॉलोनी मुक्ता प्रसाद के सेक्टर एक के ग्रीन पार्क में आसामाजिक तत्वों का जमावड़ा बहुत बढ़ गया है। ये लोग पार्क में हर समय शराब, चरस और गांजा का सेवन कर हुड़दंग मचाते है। मोहल्लेवासियों ने इसकी शिकायत कई बार करवाई। मगर ये असामाजिक तत्वों पर कोई अंकुश नहीं लगा पाया है। आये दिल ये लोग मोहल्लेवासियों से झगड़ा भी करते है।

पिछले दिनों इन आसामाजिक तत्वों से मोहल्लेवासियों की मारपीट भी हुई थी। पार्क में महिलाओं और बच्चों का शाम के समय आने का दुर्भर हो गया। मोहल्लेवासी जब भी इनसे कुछ कहते है तो यह झगड़े पर उतारू हो जाते है। इन सामाजिक तत्वों ने पार्क की भी दुर्दशा कर दी है। रात के समय तो यह लोग इतना हल्ला करते है कि मोहल्लेवासियों का जीना दुश्वार हो गया है।