बच्चों को खोया बचपन लौटाने में कामयाब हुई फन फैक्टरी

डॉ गुंजन गौड़
बीकानेर। अभिभावकों की व्यस्तता व सुरक्षा के नाम पर बच्चों को घर मे ही बांधे रखने की प्रवत्ति से बच्चों का बचपन खोने लगा है । ऐसे संक्रमण काल में बीकानेर के पवनपुरी में फन फैक्टरी गेमिंग जोन उनका खोया बचपन उन्हें वापिस लौटा रहा है । महानगरों के बड़े प्ले पार्क की तर्ज पर तैयार इस फन फेक्टरी में वो सब सुविधाएं है जिसकी अपेक्षा सुरक्षा के लिहाज से उनके अभिभावक करते रहे है ।
संचालिका डॉ. गुंजन गौड़ ने बताया कि इस फन फैक्ट्री में विभिन्न प्रकार के राइट्स एवं रोमांचित करने वाले खेलों का जमावड़ा किया गया है। जिसमें इंपोर्टेंट गेम्स, 3डी वीडियो ऐड के 3, किड्ड़ी राइड एबैटरी ऑपरेटेड बाइक, कार, जीप, रिमोट कंट्रोल गेम्स में कैंडी मशीन। एम्यूज़मेंट गेम्स में टॉय ट्रेन एमेर्री गो राउंडए, किड्ड़ी रॉकिंग राइड, बोर्ड गेम्स में एयर हॉकी, फुटबॉल, पूल टेबल, एडवेंचर गेम्स में जिप लाइन व रोपवे भी बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि यह एक शुरुआती प्रयोग था जो पूरी तरह सफल रहा। बच्चों की सुरक्षा के हिसाब से पूरे परिसर में सीसीटीवी लगाए गए हैं, वहीं महिला परिचारिका की व्यवस्था भी बच्चों के लिए की गई है। फन फैक्ट्री में बच्चों के जन्मदिन मनाने की भी जोरदार व्यवस्था की गई है। कोई भी अभिभावक अपने बच्चों का जन्मदिन यहां आकर मना सकता है। इसके लिए सुसज्जित स्थान बनाया गया है, जिसमें म्यूजिक की व्यवस्था भी है।
श्री नागणेची मंदिर के पास साईं अपार्टमेंट स्थित फन फैक्टरी बच्चों के खेलने की सबसे पसंदीदा के रूप में उभर कर आई है। यह सुबह 10:00 बजे से रात को 10:00 बजे तक खुला रहता है।यह बच्चों के खेलने के लिए 50 से ऊपर अलग-अलग तरह के गेम व अन्य उपकरण उपलब्ध है। ये साधन 2 से 12 साल तक के बच्चों के मनोरंजन के लिये पर्याप्त है। नाम मात्र के शुल्क में इस तरह की व्यवस्था को लोग हाथो हाथ ले रहे है।

