लाली माई पार्क में योग शिविर जारी

बच्चों एवं महिलाओं पुरूषों सभी वर्ग में योग साधना करने का दिखा उत्साह
बीकानेर। अंतरराष्ट्रीय योग विज्ञान शोध अकादमी एवं श्री मक्खन जोशी वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में योग गुरु पन्नालाल पुरोहित ’आदमी’ के सानिध्य मे स्थानीय लाली माई पार्क में 1 माह के योग शिविर का आयोजन दिनांक 19 मई को प्रारम्भ हुआ जो 19 जून तक निरंतर जारी रहेगा। शिविर में योग साधकों को सोसायटी द्वारा बाल योग साधकों का निशुल्क टी-शर्ट, छाछ, लस्सी, करेले, लोकी, ग्वार पाठे का ज्यूस एवं अन्य औषधियुक्त ज्यूस तथा अंकुरित अनाज एवम फलों का निःषुल्क वितरण किया गया।
सोमवार सुबह श्री मक्खन जोशी वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष शांति प्रसाद बिस्सा एवं स्काउट एवं गाइड बीकानेर शाखा के प्रभारी बृजमोहन पुरोहित ने योग साधकों का मार्गदर्षन किया। बिस्सा ने बच्चों को प्रतिदिन योग करने के फायदे बताएं जीवन में योग साधना के साथ अपने अपने जीवन को किस प्रकार सुदृढ़ किया जा सकता है के बारे में बताया। पुरोहित ने बच्चों को विभिन्न आसनों के नाम, उन आसनों से दूर होने वाली बीमारियां एवं आसन के नाम तथा इसके फायदे पूछे तथा सही बताए जाने पर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर आईटी विषेषज्ञ विनय थानवी भी मौजूद रहे उन्होंने भी योग क्रिया की, बच्चों को मोबाइल और टेक्नोलॉजी का एक सीमित मात्रा में इस्तेमाल करने की सलाह दी तथा योग को अपने जीवन में नियमित अपनाने का आग्रह किया। योग शिविर के दौरान मुख्य योग प्रशिक्षक भुवनेश पुरोहित, डॉ. मोना सरदार डूडी, योग षिक्षिका यशोवर्धिनी, सुनीलम पुरोहित, उदय व्यास अलावा शिविर में राधा कृष्ण किराडू, किशन किराड़ू, नन्दकिशोर चांडक के अलावा लगभग 150 बच्चों व महिलाओं ने योगाभ्यास किया। समन्वयक उदय व्यास ने बताया कि इस 1 माह के योग शिविर में सर्वाइकल, साइटिका, हार्मोनल डिसऑर्डर एवं पेट संबंधित विभिन्न प्रकार की बीमारियों को योग के विभिन्न आसनों द्वारा दूर करने का प्रयास किया जाएगा। योग शिविर प्रतिदिन प्रातः सवा छः बजे से साढे सात बजे तक लाली माई पार्क में निरंतर संरचालित किय जा रहा है।