कनिष्ठ सहायकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

बीकानेर। हरिशचंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान द्वारा राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के बीकानेर सम्भाग के वर्ष 2018 में नियुक्त कनिष्ठ सहायकों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का सोमवार को आयोजन किया गया। कार्यशाला में बीकानेर सम्भाग के बीमा विभाग से कुल 40 सम्भागी उपस्थित हुए।
पाठ्यक्रम निदेशक शिशिर चतुर्वेदी ने प्रशिक्षण का शुभारम्भ करते हुए राज्य बीमा, नवीन पेंशन योजना, सामान्य प्रावधायी निधी में नवीन संशोधनों पर सागर्भित जानकारी दी। बीमा विभाग के अतिरिक्त निदेशक दल बहादुर सिंह भंडारी द्वारा एन पी एस पर पीपीटी प्रजेन्टेशन द्वारा जानकारी प्रदान की गई। वीरेन्द्र शर्मा द्वारा आईएफएमएस, पे-मैनेजर, ई-गर्वेनेश पर इंटरनेट के माध्यम से जानकारी प्रदान की गई। अजय चोपड़ा ने कार्यालय प्रक्रिया एवं सेवा नियमों ,बीमा विभाग के जितेन्द्र जोशी एवं सुधीर द्वारा एसआई / जीपीएफ/ एसआईपीएफ पोर्टल की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण के अन्तिम सत्र में जिला परिषद की लोकपाल डाॅ. सुधा शर्मा ने कार्मिकों को मृदुभाषी और व्यवहार बदलाव पर व्याख्यान दिया।
ग्रामीण हाट में लगेगा क्राफ्ट उत्सव
बीकानेर। जय नारायण व्यास काॅलोनी स्थित ग्रामीण हाट में दिनांक 06 से 10 जून तक पांच दिवसीय क्राफ्ट उत्सव का आयोजन किया जायेगा। जिला प्रशासन उद्यम प्रोत्साहन संस्थान एवं जिला उद्योग केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में यह उत्सव आयोजित किया जायेगा।
जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण ने बताया कि क्राफ्ट उत्सव में राज्य के उत्कृृष्ट उत्पादों की स्टाॅले लगाई जायेगी। जैसे ंआर्टिफिशियल ज्वैलरी, लखनऊ, चिकन वर्क, बन्धेज साड़ी सूट, चूडिया, हैण्डलूम वस्त्र, पर्स काॅस्मेटिक्स एवं अलवा खाद्य पदार्थो की 50 स्टाल लगाई जायेगी।
नैण ने बताया कि उत्सव में प्रतिदिन सांय सांस्कृृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताऐं आयोजित की जावेगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी अपना पंजीयन उत्सव आयोजन से पहले उद्योग केन्द्र में कार्यालय समय में करवा सकते है। उत्सव में बच्चों के आकर्षण हेतु झूले आदि लगाये जा रहे है। क्राफ्ट उत्सव दोपहर 02.15 से प्रारंभ होकर रात्रि तक रहेगा एवं इसमें प्रवेश निःशुल्क रहेगा। इच्छुक दस्तकार, हस्तशिल्पी एवं उद्यमी अपने उत्पाद के विक्री एवं प्रदर्शन हेतु अपनी स्टाॅल बुक करवाने के लिए जिला उद्योग केन्द्र में संपर्क कर सकते है।