विधि तृतीय वर्ष में छात्राओं ने बाजी मारी

बीकानेर। ब.ज.सि. रामपुरिया जैन विधि महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने पिछली वर्षों की भांति इस वर्ष भी महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित विधि तृतीय वर्ष की परीक्षा में छात्राओं ने बाजी मारी तथा विष्वविद्यालय में उच्च वरीयता परिणाम अर्जित कर महाविद्यालय को गौरान्वित किया।
महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एलएल.बी. तृतीय वर्ष का परीक्षा परीणाम घोषित किया गया है। जिसमे महाविद्यालय का परीक्षा परीणाम लगभग 98 प्रतिशत रहा है। महाविद्यालय की 9 छात्राओं ने विधि तृतीय वर्ष में प्रथम श्रेणी अर्जित की है। जिसमेें महाविद्यालय की छात्रा खुशबु क्रिस्टीना बैंजामीन ने 62.18 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, छात्रा अदिती मोदी ने 61.85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान और निकीता राठी ने 61.62 प्रतिषत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरान्वित किया।
डॉ अन्नत जोशी ने बताया कि छात्रों के मुकाबले छात्राओं का उतीर्ण प्रतिशत ज्यादा रहना एवं उच्च अंको के साथ मेरिट में छात्राओं का उच्च स्थान पर रहना एक सुखद संकेत है। वर्तमान समय में विधि जैसे प्रोफेशनल पाठ्यक्रम में भी छात्रों की तुलना में छात्राओं ने उच्च अंको के साथ बढत लेकर अपनी योग्यता साबित की है जो भारतीय समाज की महिलाओं की बढती भूमिका एवं भागिदारी को स्थापित करने का शुभ संकेत है। इस अवसर पर प्रबन्ध समिति के मानद् सचिव सुनिल रामपुरिया ने समस्त स्टॉफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों को बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के व्याख्याता डॉ. रीतेश व्यास, डॉ. बालमुकन्द व्यास, डॉ. शराफत अली, सुरेश भाटीया, डॉ प्रिती कोचर, भरत जाजडा नेे एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त करते हुए उत्कृष्ट परिणाम पर विद्यार्थियों को बधाई दी।