एसकेआरएयू के पहले कुलपति प्रो. केदारनारायण नाग का निधन

विश्वविद्यालय परिसर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित

बीकानेर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के पहले कुलपति प्रो. केदारनारायण नाग का शनिवार को उदयपुर में निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे। प्रो. नाग 5 अगस्त 1987 से 5 मई 1990 तक विश्वविद्यालय के कुलपति रहे। सोमवार को उदयपुर में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

प्रो. नाग के निधन पर एसकेआरएयू परिसर में सोमवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा ने प्रो. नाग के निधन पर सांत्वना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि किसी भी संस्थान के शैशवावस्था में कार्य करना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है। प्रो. नाग इन परिस्थितियों में कुशल नेतृत्व का परिचय दिया तथा विश्वविद्यालय को प्रसिद्धि की बुलंदियों तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि बतौर कुलपति उनके कार्यकाल को सदैव याद रखा जाएगा। इस दौरान दो मिनट का मौन रखते हुए प्रो. नाग की आत्मा की शांति की कामना की गई।

इस अवसर पर प्रसार शिक्षा निदेशक प्रो. एस. के. शर्मा, निदेशक (अनुसंधान) डाॅ. एस. एल गोदारा, निदेशक (छात्र कल्याण) डाॅ. वीर सिंह, भू-सदृश्यता एवं राजस्व सृजन निदेशक डाॅ. सुभाष चंद्र, डाॅ. रामधन जाट, डाॅ. मीनाक्षी चैधरी, आइएबीएम निदेशक डाॅ. एन. के. शर्मा, सहित विश्वविद्यालय के डीन-डायरेक्टर, शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक कर्मचारियों ने प्रो. नाग के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

जयपुर में जन्मे थे प्रो. नाग

प्रो. नाग का जन्म 10 नवंबर 1927 को जयपुर में हुआ। उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा अर्जित की तथा पीएचडी की उपाधि ओहियो विश्वविद्यालय, यूएसए से 1958 में हासिल की। प्रो. नाग उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय और बीकानेर के राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय (एसकेआरएयू) के कुलपति रहे। उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अनेक पुरस्कार मिले। प्रो. नाग के अंतिम संस्कार में विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि के रूप में कृषि अभियंता विपिन लढ्ढा सम्मिलित हुए।