ध्यान योग शिविर का हुआ आयोजन

सूरत आगजनी में मारे गए विद्यार्थियों को दी श्रद्धांजलि
बीकानेर। जस्सूसर गेट स्थित पी.ओ.आई सभागार में रविवार को बच्चों के लिए ध्यान योग शिविर का आयोजन किया गया। पी.ओ.आई कार्तिक आचार्य ने बताया कि ध्यान योग शिविर में योग गुरू दीपक शर्मा ने बच्चों को पढ़ाई में एकाग्रता बढ़ाने, हास्यासन, स्मरण शक्ति बढ़ाने वाले योगाभ्यास के साथ ही विभिन्न प्रकार की यौगिक क्रियाओं का अभ्यास करवाया तथा विद्यार्थी जीवन में योग के महत्व के बारे में बताया।
इस मौक पर पी.ओ.आई. मनाली व्यास ने बताया कि हमारा शरीर परमात्मा का एक मंदिर है और इसकी शुद्धि ही समाधि तक पहुँचने का एक सहज रास्ता है। फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. अमित पुरोहित ने अष्टांग योग के बारे में बताया एवं आभार प्रकट करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वाेंगीण विकास में अपना अहम योगदान निभाते हैं। कार्यक्रम के पश्चात् सूरत आगजनी में मारे गए विद्यार्थियों को याद कर श्रद्धासुमन अर्पित कर मौन रखा गया।