माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा जल मंदिर लोकार्पण

बीकानेर। माहेश्वरी युवा संगठन (शहर) बीकानेर की प्रेरणा व बाहेती नर्शिंग होम नोखा के सोजन्य से बीकानेर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म न 1 जल मंदिर का शुभारम्भ किया गया। युवा संगठन के सचिव कमल राठी ने बताया की भीषण गर्मी में राहगीरों को ठंडा पेयजल उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से वाटर कूलर लगवाया गया है। माहेश्वरी समाज बीकानेर की और से आगे भी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए बेंच, महिलाओ के लिए शिशु स्तनपान कक्ष और आगे भी वाटर कूलर लगाने का कार्य जारी रहेगा।

इस अवसर पर नोखा से डॉ. किशन जी बाहेती व उनकी धर्मपत्नी मंजू बाहेती व उनकी माताजी रुख्मादेवी बाहेती ने फीता काट कर जल मदिर का शुभारम्भ किया। स्टेशन अधीक्षक राजकुमार कुमार अग्रवाल ने श्रीफल फोड़ कर जल मंदिर का लोकार्पण किया।

इस पुण्य कार्य में सोहन लाल गट्टानी, लताजी मुंधडा, किशन लोहिया, किशन मुंधडा, गोपीकिशन पेडिवाल, रघुवीर झंवर, ओमप्रकाश करनानी, राकेश जाज्जू, द्वारकाप्रसाद पचिच्सिया, आनदं पेडिवाल, रमेश चांडक, बलदेव मुंधडा, महेश दम्माणी, सुनील सारडा, प्रवीण डागा, कपिल लड्डा, कमल राठी, रोहित पचिच्सिया, गौरव मुंधडा, रोहित बिनान्नी, लोकेश करनानी, पिंटू राठी, शेखर पेडिवाल आदि मोजूद थे।