निःशुल्क चिकित्सा शिविर सम्पन्न

बीकानेर। एन.आर. असवाल चेरीटेबल संस्था बीकानेर द्वारा आज वरदान हॉस्पीटल एवं रिसर्च सेंटर में विशाल मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। संस्था के सचिव डॉ0 सिद्धार्थ असवाल ने बताया कि शिविर में 105 रोगीयो की जांच कर निशुल्क परामर्श दिया गया। शिविर में शहर के गणमान्य नागरिक एवं फिजिषियन डॉ0 वी0के0 असवाल, द्वारा थायराइड, मलेरिया, डेगू, टाईफायड, हदय रोग, लकवा, पेट व लीवर एवं गुर्दे संबंधित रोगो का उपचार व परामर्ष दिया गया साथ ही गर्मीयो के मौसम में आमतौर पर होने वाली उल्टी दस्त की बीमारी के बारे में लोगे को जागरूक किया।

इसके अलावा कान, नाक, गला रोग विषेषज्ञ डॉ0 श्रीमती अविरल असवाल, द्वारा कान, नाक, गला, मुॅह के छाले एवं कैंसर, थाईराइड रोग, गले की गांठ, आवाज का भारी होना, कान के पर्दे में छेद, कान की हड्डी गलना, नाक की हड्डी बढना, नाक में मॉस बढना, नाक से खून आना आदि रोगों का निदान के लिये परामर्श दिया।

शिविर में मनोचिकित्सक डॉ0 सिद्धार्थ असवाल, ने घबराहट, चिंता, उदासी, सरदर्द, पढाई में मन नहीं लगना, नींद नहीं आना, तरह-तरह के नशे जैसे बिडी, सिगरेट, शराब, डोडा-पोस्ट, अफीम, स्मेक के आदी मरीजों को नशे से मुक्त करने हेतु परामर्श दिया साथ ही इनके दुष्प्रभावो से होने वाले रोगो से आमजन को जागरूक किया।