मार्ग रोककर युवक से की मारपीट

दूसरे ने युवक पर गिराया तेजाब
बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र मेंं युवक से मारपीट कर उस पर तेजाब गिराने का सनसनी खेज मामला आज सामने आया है। घटना मुक्ताप्रसाद कॉलोनी की बताई जा रही है।
घटना पर यहां के 21 वर्षीय धनराज पुत्र ओमप्रकाश सोनी ने पुलिस को बताया है कि आज रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे वह और उसके पिता घर के आगे खड़े थे। तभी पड़ोस में रहने वाला गणेश पुत्र पृथ्वीराज सोनी आया और उसने थाप-मुक्को से उसे पीटा। उसके बाद छत्त पर खड़े आरोपी के पिता के ममेरे भाई ने उस पर बोतल से तेजाब फेंका। उसने बताया कि तेजाब उसके पैर पर गिरा।
पुलिस ने धनराज के परिवाद पर सुनवाई करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 341, 323, 326 ख, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच एएसआई पृथ्वीराज को सौंपी है। परिवादी की मेडिकल जांच करवाई गई। घटना के पूरी जानकारी तफ्तीश के बाद हो पाएगी।