आई एम ए बीकानेर सिटी ब्रांच के चुनाव सम्पन्न

बीकानेर। आई एम ए सिटी ब्रांच की कार्यकारिणी हेतु प्रस्तावित चुनाव आज नाम वापिसी की तिथि समाप्त होने के साथ ही निर्विरोध सम्पन्न हो गए अध्यक्ष पद हेतु डॉ मो.अबरार पंवार का एकमात्र नामांकन वैध पाया गया सचिव पद हेतु डॉ नवल किशोर गुप्ता का एक मात्र नामांकन प्राप्त हुआ, उपाध्यक्ष के 3 पदो हेतु डॉ प्रवीण चतुर्वेदी, डॉ मुकेश वाल्मीकि एवम डॉ संगीता सेठिया के नामांकन प्राप्त हुए।

वही संयुक्त सचिव के 3 पदों हेतु डॉ जहांगीर खान, डॉ विजयलक्ष्मी व्यास और डॉ महबूब अली दाउदी ने आवेदन भरा। कार्यकारिणी सदस्यों के 13 पदों हेतु केवल 6 नामांकन ही प्राप्त हुए डॉ. हरमीत सिंह, डॉ सुनील हर्ष, डॉ अनंत शर्मा, डॉ शिवशंकर झंवर डॉ अनिता सिंह एवम डॉ लोकेश गुप्ता के नामांकन प्राप्त हुए।

सभी नामांकन सही पाए जाने एवं नाम वापिसी तक किसी के नाम वापिस न लिए जाने की स्थिति में सर्वसम्मिति से सभी उम्मीदवारो को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ अबरार पंवार एवम सचिव डॉ नवल गुप्ता ने चुनाव अधिकारी डॉ एस एन हर्ष एवम डॉ बी डी शर्मा का एवम सभी सम्मानित आई एम ए सदस्यों का आभार व्यक्त किया और बताया कि नवगठित कार्यकारिणी की पहली बैठक 26 मई रविवार को आयोजित की जाएगी।