पीएम मोदी, अमित शाह, प्रज्ञा ठाकुर ने जीता चुनाव

सोनिया ने रायबरेली सीट पर कब्जा बरकरार रखा

नई दिल्ली। भारत में 17वीं लोकसभा के गठन के लिए 542 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी है। कई सीटों के रिजल्ट भी आने लगे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी और अमित शाह गांधीनगर सीट से चुनाव जीत चुके हैं। बिहार के सबसे हॉट सीट बेगूसराय से भाजपा उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को हरा दिया है।

वहीं, सासाराम से मीरा कुमार हार गई हैं। भाजपा के छेदी पासवान ने इस सीट पर अपना कब्जा जमाया है। चुनावी रूझान के मुताबिक, एनडीए 341, यूपीए 87 और अन्य 114 सीट पर कब्जा जमा सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी और गठबंधन को मिले अपार जनसमर्थन पर ट्वीट कर कहा, सबका साथ+सबका विकास+सबका विश्वास= विजयी भारत। साथ ही उन्होंने ओडिशा और आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के लिए जगन मोहन रेड्डी तथा नवीन पटनायक को बधाई दी है।

वहीं, अमित शाह भाजपा मुख्यालय पहुंच चुके हैं। देश के 20 हजार कार्यकर्ताओं को भाजपा मुख्यालय बुलाया गया है। पीएम मोदी आज शाम सभी को संबोधित करेंगे। चुनाव आयोग ने देश की सभी 542 सीटों के ट्रेंड को जारी कर दिया है। इसके अनुसार, भाजपा 12 सीट पर जीत दर्ज कर चुकी है और 290 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। कांग्रेस 1 सीट जीत चुकी है और 49 पर आगे है। शिवसेना 18, नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाईटेड 15, नवीन पटनायक की पार्टी बीजद 13, केरल कांग्रेस (एम) 1, रामविलास पासवान की लोजपा 6, शिरोमणि अकाली दल 2, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग 3, जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस 3, तेलंगाना राष्ट्र समिति 9, जगन मोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआरसीपी 22, तृणमूल कांग्रेस 23 और एआईएमआईएम 2 सीटों पर आगे चल रही है।

वहीं, एनडीए को बहुमत मिलता देख शेयर बाजार झूम उठा। शेयर बाजारों के रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंचने के साथ निवेशकों की संपत्ति 2.87 लाख करोड़ रुपये बढ़ी। केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर पीएम मोदी को बधाई दी है। श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंधे, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ घानी, रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी ट्वीट कर पीएम मोदी को बधाई दी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एनडीए 26 मई को सरकार बनाने का दावा पेश करेगी।