निःशुल्क चिकित्सा शिविर 26 को, जयपुर के सात डॉक्टर देंगे परामर्श

बीकानेर। अग्रवाल समाज चेतना समिति एवं संतोकबा दुर्लभजी मेमोरियल अस्पताल जयपुर के संयुक्त तत्त्वावधान में 26 मई रविवार को बीकानेर में सर्व समाज के हितार्थ निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित अग्रवाल भवन में रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगने वाले चिकित्सा शिविर में जयपुर के सात विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम अपनी सेवाएं देंगी।

विशेषज्ञ चिकित्सकों में हृदय शल्य रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय शर्मा, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण शर्मा, शिशु हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अनामिका मेहता, पेट व उदर रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप वैष्णव, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. उमेश खंडेलवाल, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास बोहरा तथा श्वास एवं फेफड़े संबंधी रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय सौगानी रोगियों को परामर्श देंगे।

समिति के मंत्री विनोद गोयल ने बताया कि इस मौके पर समिति की ओर से हमेशा की तरह ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, ईसीजी, हिमोग्लोबिन की जांचें निःशुल्क की जाएगी। रोगियों को डॉक्टरों की परामर्श के अनुसार दवाइयां भी निःशुल्क वितरित की जाएगी।