पर्वतारोही अरविन्द-भानू-सूर्य को दी जाएगी श्रद्धांजली

बीकानेर। बीकानेर के तीन साहसी पर्वतारोही अरविन्द बोड़ा, भानू सोनी व सूर्य सुथार को रविवार 26 मई को प्रातः 8 बजे डा. करणी सिंह स्टेडियम स्थित स्मृति शिलालेख पर इनकी 33वीं पुण्यतिथी पर श्रृद्धांजली अर्पित की जाएगी । दी पायोनियर्स एडवेंचर सोसायटी के सचिव आर के शर्मा ने बताया कि 26 मई 1986 को तीनों पर्वतारोही धोलाधार पर्वतश्रृंखला में लापता हो गये थे । सोसायटी के इन्द्राहार पास अभियान दल के तीनों सदस्यों का सामान व एक स्केलेटन बरामद हुआ था ।