माहेश्वरी समाज की डायरेक्ट्री परम पूज्य राष्ट्रीय संत व कथावाचक रमेश भाई ओझा को की भेंट

मुंबई। बीकानेर माहेश्वरी समाज की पारिवारिक एवं व्यापारिक निर्देशिका जो कि माहेश्वरी सभा द्वारा बनाई गई है, आज सभा के मंत्री व संपादक मंडल सदस्य रघुवीर झँवर के द्वारा परमपूज्य राष्ट्रीय संत श्री रमेश भाई जी ओझा से मुंबई में मुलाकात कर इसकी प्रति भेंट की गई।

माहेश्वरी सभा के अधयक्ष गोपीकिशन पेड़ीवाल ने बताया कि इस निर्देशिका के प्रथम पृष्ठ पर श्री रमेश भाई जी ओझा (भाईश्री) द्वारा आशीर्वचन दिए गए थे। समाज को एकजुट रखने व व्यापार के विस्तार में उपयोगी यह निर्देशिका पाकर संत शिरोमणी अत्यंत खुश हुए।