डूंगर काॅलेज में कौशल उन्न्यन कार्यक्रम 3 जून से

बीकानेर। राजकीय डूंगर महाविद्यालय में 3 जून से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन कौशल उन्न्ायन कार्यक्रम आयोजित होगा। प्राचार्य डाॅ. एन.के. व्यास ने बताया कि आयुक्तालय के आदेश की अनुपालना में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. देवेश खण्डेलवाल ने बताया कि इस दौरान सम्प्रेषण दक्षता एवं व्यक्तित्व विकास का प्रशिक्षण डाॅ. दिव्या जोशी एवं डाॅ. सोनू शिवा, फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी का प्रशिक्षण डाॅ. प्रताप सिंह एवं डाॅ. अनिल अरोड़ा तथा योग एवं ध्यान का प्रशिक्षण डाॅ. प्रकाश आचार्य तथा डाॅ. मनीष महर्षि द्वारा दिया जावेगा। महाविद्यालय के नियमित विद्यार्थियों के लिये आवेदन प्राप्ति का स्थान कक्ष संख्या 18 रहेगा तथा प्रतिदिन प्रातः दस से दो बजे तक डाॅ. प्रकाश चन्द्र आचार्य को आवेदन जमा करवाये जा सकेगें।

उपाचार्य डाॅ. सतीश कौशिक ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों को उनमें विशिष्ट कौशल के प्रति जागरूक करते हैं वरन् उनको स्वयं को जानने का अवसर भी प्रदान करते हैं जिससे वे समाज के लिये उपयोगी बन सकें। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों से युवा वर्ग में आत्मविश्वास बढ़ाने तथा उनके ज्ञान में वृद्धि करने में सहायक होंगेे। इससे विद्यार्थियों का गुणात्मक विकास एवं उनको रोजगारोन्मुख बनाने की दिशा में भी सहायक हांेगे।