राजनैतिक दलों के मतगणना अभिकर्ताओं को दिया प्रशिक्षण

बीकानेर। लोकसभा आम चुनाव 2019 की मतगणना 23 मई का पाॅलिटेक्निक काॅलेज में की जायेगी। इस संबंध में विभिन्न राजनैतिक दलों के मतणना अभिकर्ताओं का मंगलवार को रवीन्द्र रंग मंच में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम ने कहा कि लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की गई है। पूरी पारदर्शिता के साथ मतगणना की जायेगी। राजनैतिक मतगणना अभिकर्ता मतगणना प्रक्रिया के बारे में पूर्ण जानकारी लेते हुए इस कार्य में भागीदारी निभाए। उन्होंने डाक मतपत्रों की गणना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान उपस्थित मतगणना अभिकर्ताओं को सील एवं परिणाम संतोषजनक ढंग से दिखाया जायेगा। अगर अभिकर्ता को किसी प्रकार की भ्रांति होगी,उसका समाधान भी किया जायेगा। अभिकर्ता अपनी समस्या निर्वाचन अधिकारी अथवा सहायक निर्वाचन अधिकारी के समक्ष रख सकंेगे। उन्होंने मतगणना अभिकर्ता से कहा कि मतगणना कक्ष में जो सीट उन्हें दी गई है,वे उसी पर बैठेंगे। अनावश्यक रूप से मतगणना कक्ष से बाहर अथवा अन्य सीट पर नहीं घुमेंगे।

गौतम ने कहा कि केवल मुहरबंद कन्ट्रोल यूनिट ही मतगणना कार्मिकोें की मेज पर दी जायेगी। उन्होंने कहा कि जिस मतदान केन्द्र की मतगणना हो रही है,उसकी क्रम संख्या कन्ट्रोल यूनिट में लगे एड्रेसटेग पर अंकित मतदान केन्द्र की क्रम संख्या से मिलान करने के बाद ही मतगगणना कार्मिक सील को हटाएगा। अतः अभिकर्ता इसे भी देख सकेंगे। किसी मतदान केन्द्र पर एक से अधिक कंट्रोल यूनिट काम में ली गई है,ऐसी सभी यूनिट संबंधित गणना मेज पर एक साथ ही उपलब्ध करवाई जायेगी। मतगणना अभिकर्ता इसे मतगणना कक्ष में देख सकेंगे। मतगणना मेजों पर आवश्यकतानुसार क्रम संख्या अंकित होगी। कन्ट्रोल यूनिट मतदान केन्द्रांे की क्रम संख्या के अनुसार ही मेजों पर उपलब्ध कराई जायेगी।

गौतम ने कहा कि मतगणना के दौरान सजगता बरतने के निर्देश मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायकों को दिए गए हैं। उन्हें उनको आवंटित मेज को नहीं छोड़ने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना का अगला चक्र (राउण्ड) तभी शुरू किया जायेगा,जबकि मतगणना कक्ष की सभी मेजों पर पिछला चक्र पूर्ण हो चुका हो एवं इसकी परिणाम तालिका एआरओ द्वारा संकलित की जा चुकी होगी। इसे भी मतगणना अभिकर्ता ध्याम में रख सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कन्ट्रोल यूनिटों की सीलों की जांच करने, डाक मतपत्र गणना, डाक मतपत्र निरस्त, मतगणना परिणाम आदि के बारे में जानकारी दी।

अभिकर्ताओं को समय पर देनी होगी उपस्थिति-

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने ए.एच.गौरी ने कहा कि मतगणना कार्य में नियुक्त राजनैतिक दलों के अभिकर्ताओं को सुबह 7 बजे राजकीय पोलिटेक्निक काॅलेज में अपने प्रवेश पास के साथ पहुंचना होगा। बिना इसके मतगणना अभिकर्ता को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि आईटीआई के सामने पाॅलीटेक्निक काॅलेज के प्रवेशद्वार से मतगणना अभिकर्ताओं को प्रवेश दिया जायेगा। साथ ही इनके वाहनों की पार्किंग व्यवस्था आईटीआई के मैदान में की गई है। उन्होंने कहा कि कोई भी अभिकर्ता अपने साथ मोबाइल, सिगरेट, बीड़ी, जर्दा, इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण आदि साथ लेकर मतगणना परिसर में नहीं लेकर आएगा। प्रशिक्षण में मास्टर टेªनर वाई.बी. माथुर, गौरव बिस्सा, समेन्द्र सक्सेना ने मतगणना की प्रक्रिया के दौरान राजनैतिक दलों के अभिकर्ताओं की भूमिका की जानकारी दी।