मतणना स्थल पाॅलीटेक्निक काॅलेज की व्यवस्थाओं का निरीक्षण

बीकानेर। लोकसभा आम चुनाव 2019 की मतगणना को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिए पाॅलीटेक्निक काॅलेज में सम्पूर्ण व्यवस्था की गई है। मतगणना परिसर क्षेत्र में त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है।
इस सम्पूर्ण प्रक्रिया की नियमित माॅनिटरिंग की जा रही है। लोकसभा चुनाव में नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक निरंजन कुमार ने मंगलवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए.एच.गौरी तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के साथ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की जिन कक्षों में मतगणना की जानी है, उनमें जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने सहायक रिटरिंग अधिकारी, मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायकों तथा राजनैतिक दलों के अभिकर्ताओं की सीटिंग व्यवस्था का मौके पर निरीक्षण किया। उन्होंने निर्वाचन अधिकारी, सांख्यिकी कक्ष का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मतगणना अभिकर्ताओं के प्रवेश स्थल, गाड़ियों की पार्किंग, संचार व्यवस्था, इंटरनेट, प्रकाश व पेयजल बाबत भी जानकारी ली।
उन्होंने सुरक्षा के लिहाज से मतगणना कक्षों में लगाई गई बेरिकेटिंग की बजबूती के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान आईजी पुलिस बी.एल.मीना और जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा से भी मतगणना बातत चर्चा की।