केसरिया हनुमान मंदिर में आज सीता स्वयंवर व बाणासुर संवाद का होगा मंचन

बीकानेर । पुरानी गिन्नाणी स्थित केसरिया हनुमान मंदिर में सोमवार को संपन्न हुई रामलीला में राम जन्म से लेकर विश्वामित्र की यज्ञ की रक्षा में राम-लक्ष्मण के कौशल का मंचन किया गया। मंगलवार को रामलीला में सीता के स्वयंवर के प्रसंग से लेकर बाणासुर से संवाद तक कथा का मंचन किया जाएगा।

मंदिर के पुजारी अंजनी कुमार शुक्ला ने बताया कि सोमवार को मंदिर में सोमेश्वर महादेव जी का सहस्र धारा अभिषेक और रुद्राभिषेक विधि विधान से किया गया। मंदिर में हमेशा की तरह हनुमान चालीस के 108 पाठ भी सामूहिक रूप से जारी है। पुजारी शुक्ला ने बताया कि श्रीराम कला मंदिर संस्थान के कलाकारों की ओर से मंचित रामलीला को देखने के लिए आसपास के भक्तों की भीड़ लगातार बढ़ रही है।