सावन झूले का लोकार्पण, परिण्डे वितरित

बीकानेर। रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा द्वारा लगाये गये पवनपूरी स्थित संजय पार्क मे सावन झूला लोकार्पण किया गया। सेवा संकल्प के संयोजक डाॅ अम्बुज गुप्ता ने बताया कि क्लब के आर्थिक सहयोग से संजय पार्क मे आने वाले बच्चों और महिलाओं के उपयोग के लिये सावन झूले की स्थापना जिसका लोकार्पण क्लब अध्यक्ष पूनीत हर्ष, सचिव राजेश बावेजा समिति के रमेश वर्मा व लक्ष्मण प्रजापत ने किया।

सह सयंोजक कैलाश कुमावत ने बताया कि झुला लोकार्पण के बाद पार्क मे नियमित आने वाले लोगों के साथ साथ आगंतुकों को क्लब द्वारा बेजूबां परिंदो के लिये संचालित ‘एक पाळसिया आपकी मुण्डेर’ के तहत 150 पाळसियें वितरित किये गये। कार्यक्रम के दौरान आनन्द आचार्य, मनोज गुप्ता, अर्पित गुप्ता, सीए संजय विजय, ऋषि धामू, शिवेन्द्र दाधिीच, लक्ष्मीनारायण सुथार, सूधीर भार्गव, शकील अहमद, अनीश अहमद, राहुल माहेश्वरी सहित पार्क संचालन समिति के वीरेन्द्र भाटिया, नवीन जोशी, मोहनकिशन, ललितमोहन के साथ बच्चे भी मौजूद रहे।