केसरिया हनुमानजी मंदिर में हवन में विशेष आहुतियां

बीकानेर। पुरानी गिन्नाणी स्थित केसरिया हनुमानजी मंदिर के 75वें स्थापना दिवस समारोह में शुक्रवार को नित्य हवन के साथ भगवान श्रीराम के नामों की 108 और भगवान श्रीहनुमानजी के1008 नामों से विशेष आहुतियां दी गई।

मंदिर के पुजारी अंजनी शुक्ला ने बताया कि हनुमानजी के 1008 नामों की विशेष आहुति में भक्तजनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शाम को सामूहिक हनुमान चालीसा के 108 पाठ का वाचन किया गया। हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ 30 मई तक निरंतर जारी रहेंगे। पुजारी शुक्ला ने बताया कि 19 मई से प्रतिदिन रात को रामलीला का मंचन किया जाएगा।