रक्तचाप दिवस : जांच शिविर आयोजित

बीकानेर। औषध विभाग, एस.पी. मेडिकल काॅलेज, बीकानेर तथा इण्डियन रेडक्राॅस सोसायटी बीकानेर द्वारा शुक्रवार को उच्च रक्तचाप दिवस पर पीबीएम अस्पताल के मेडिसिन विभाग के न्यू ओपीडी ब्लाॅक मंे जांच शिविर आयोजित किया गया। आमजन में जागरूकता बढ़ाने हेतु आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डाॅ. एच. एस. कुमार तथा अतिरिक्त प्रधानाचार्य प्रथम एवं विभागाध्यक्ष औषध विभाग डाॅ. एल. ए. गौरी एवं अधीक्षक पी.बी.एम. हाॅस्पीटल डाॅ. पी. के. बैरवाल व कार्यक्रम प्रभारी डाॅ. बी. के. गुप्ता, रेडक्राॅस सोसाइटी बीकानेर के अध्यक्ष राजेन्द्र जोशी ने भाग लिया।

शिविर में ं विभिन्न अधिकारियों, रेजिडेंटस, मेडिकल एवं नर्सिंग विधार्थी, कर्मचारी तथा समस्त भर्ती मरीज व उनके रिश्तेदारों तथा मरीजो एवं उनके रिश्तेदारों के ब्लड प्रेशर आदि की जांच की गई। अन्य विभागों के ओपीडी जैसे सर्जरी, काॅडिर्योलाॅजी, ट्रोमा सेंटर, मानसिक, स्त्री एवं प्रसूति विभाग, ई.एन.टी. चर्म रोग विभाग, नेत्र रोग, कैंसर विभाग, नर्सिंग काॅलेज एवं स्कूल, तथा सरदार पटेल मेडिकल काॅलेज के सभी विभागों व सभी कार्यालयों के चिकित्सकों एवं कर्मचारियों के रक्तचाप की जांच की गई।

डाॅॅ लियाकत अली गौरी ने बताया कि मेडिसिन विभाग द्वारा आम नागरिकों को दमा, शुगर, उच्च रक्तचाप, गठिया आदि के बारे में अवगत कराया जायेगा। साथ ही इनसे बचाव, लक्ष्ण व उपचार आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि उच्चरक्तचाप के मरीज को लगातार बी.पी चैक करवाते रहना चाहिए। अगर बी.पी के इलाज में लापरवाही की गई तो इससे गुर्दे की खराबी, ह्नदयघात, लकवे की बीमारी हो सकती है। डाॅ लियाकत अली गौरी ने बताया की ध्रुमपान, मोटापा व तनाव से दूर रहे व अच्छी नींद ले तथा विशेष कर अच्छे खानपान फ्रुट, सलाद आदि का सेवन करें तथा नियमित रूप से व्यायाम करें। रेडक्राॅस सोसाइटी बीकानेर के अध्यक्ष राजेन्द्र जोशी ने कहा कि रक्तचाप जांच की जागरूकता के लिए सोसाइटी शहर के अन्य भागों में भी शिविर लगाएगा।