विश्व उच्च रक्तचाप दिवस शुक्रवार को

पीबीएम अस्पताल के ओपीडी में होगी उच्च रक्तचाप की जांच

मेडिकल काॅलेज सहित पीबीएम अस्पताल के कार्मिको का नापा जायेगा बीपी

बीकानेर। औषध विभाग, एस.पी. मेडिकल काॅलेज तथा इण्डियन रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा शुक्रवार को पीबीएम अस्पताल के मेडिसिन विभाग के न्यू ओपीडी ब्लाॅक मंे विश्व उच्चरक्तचाप दिवस( ॅवतसक भ्लचमतजमदेपवद कंल ) मनाया जायेगा। मेडिसिन विभागाध्यक्ष डाॅ.एल.ए.गौरी तथा विरिष्ठ आर्चाय डाॅ. बी. के. गुप्ता ने संवादाताओं को बताया कि आमजन में उच्च रक्तचाप के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए इस चिकित्सालय के समस्त संकाय सदस्य ;थ्ंबनसजल डमउइमतेद्धए अधिकारी, रेजिडेंटस, मेडिकल एवं नर्सिंग विद्यार्थी, कर्मचारी तथा समस्त भर्ती मरीज व उनके रिश्तेदारों तथा प्रत्येक आॅपीडी में आने वाले मरीजांे एवं उनके रिश्तेदारों के ब्लड प्रेशर ;ठच्द्ध आदि की जाॅच की जायेगी। इसके लिए विभिन्न आॅपीडी, मेडिकल काॅलेज, नर्सिंग काॅलेज एवं नर्सिंग स्कूल में एक टीम भेजी जायेगी, जो कि ब्लड प्रेशर ;ठच्द्ध आदि की जाॅच करेगी।

डाॅॅ लियाकत अली गौरी ने बताया कि मेडिसिन विभाग जैसे दमा, शुगर, उच्चरक्तचाप, गठीया आदि सामान्य रोगों के बारे में हर आम नागरिकों को जानकारी देगा कि इनके क्या-क्या लक्षण है और इनके क्या उपचार है और बचाव हैं, कि जानकारी दी जायेगी। उन्होंने बताया कि उच्चरक्तचाप का मतलब होता है रक्तचाप का बढ़ना। इसके बारे में प्रत्येक व्यक्ति को पता होना चाहिए। रेडक्रोस सोसायटी तथा अस्पताल प्रशासन शुक्रवार अपनी सेवाएं देकर लोगों को इस रोग के प्रति जागरूक करेगा। साथ ही इस रोग के क्या लक्षण है और इसकी जटिलता से बचने के क्या उपाय हैं,इसकी जानकारी भी दी जायेगी। उन्होंने बताया कि ब्लड प्रेसर एक काॅमन रोग है,उच्चरक्तचाप के मरीज को लगातार बी.पी चैक करवाते रहना चाहिए। अगर बी.पी के इलाज में लापरवाही बरती जाती है तो इससे गुर्दे की खराबी, ह्नदयघात, लकवे की बीमारी हो सकती है।

डाॅ लियाकत अली गौरी ने बताया की ध्रुमपान, मोटापा व तनाव से दूर रहे व अच्छी नीन्द ले, विशेषकर अच्छे खानपान जैसे फ्रुट, सलाद का सेवन अत्यधिक करें तथा नियमित रूप से व्यायाम करें। उन्होंने बताया कि पीबीएम अस्पताल में गुरूवार को ही राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर मेडिसिन विभाग की ओर से एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मेडिसिन विभाग के चिकित्सकों ने डेंगू की रोकथाम एवं उपचार के बारे में विस्तृृृत जानकारी दी गई।

इस अवसर पर इण्डियन रेडक्राॅस सोसायटी के सचिव विजय खत्री ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा विभिन्न रोगों के प्रति सावचेत करने के लिए रोग विशेष के लिए दिवस घोषित किए है। इसी क्रम में विश्व उच्चरक्तचाप दिवस मनाया जा रहा है। इण्डियन रेडक्राॅस सोसायटी अस्पताल प्रशासन को इसके लिए बीपी उपकरण उपलब्ध करायेगा और अपनी सेवाएं भी देगा। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में सोसायटी द्वारा इस रोग के प्रति आमजन को जागरूक करने का कार्य करेगा। प्रथम चरण में बीकानेर शहर की काॅलेज,विश्वविद्यालय,रेलवे स्टेशन,वृद्धजन भ्रमण पथ आदि स्थानों पर कैम्प आयोजित कर,लोगों के रक्तचाप की जांच की जायेगी। इण्डियन रेडक्राॅस सोसायटी के सचिव राजेन्द्र जोशी ने कहा कि विशेष दिवसों पर आमजन के रोगों की जांच के माध्यम से उन्हें सर्तक किया जाता है। इस अवसर पर डाॅ.पी.के.समेजा भी उपस्थित थे।

जिला चिकित्सालय में भी विश्व उच्च रक्तचाप दिवस मनाया जायेगा। पीएमओ डाॅ.बी.एल.हटीला ने बताया कि इस चिकित्सालय में सुबह 8 बजे से 2 बजे तक शिविर आयोजित कर, आमजन के रक्तचाप की जांच की जायेगी। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे।