संत जीवण नाथ की पुण्यतिथि कल

बीकानेर। सन्त जीवण नाथ महाराज की पुण्यतिथि शुक्रवार को सुबह 8 बजे समाधि पूजन अभिषेक के साथ मनाई जाएगी। दयाल महाराज ने बताया कि लगभग 118 वर्ष पहले आज ही के दिन सन्त ने समाधि ली थी।
नत्थूसर गेट के बाहर ओडो के बस में विशाल बगीची में दिनभर कार्यक्रम चलेंगे, 8 बजे अभिषेक के बाद सन्तो का सम्मान और प्रसाद के बाद दिनभर लस्सी वितरण होगा। शाम को भंडरा प्रसादी में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे। हर वर्ष यह कार्यक्रम जनसहयोग से होता है।