वरिष्ठ न्यायविद मघराज कल्ला का निधन

बीकानेर। पुष्करणा समाज के वरिष्ठ व्यक्तिव एवं राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश व प्रसिद्ध न्यायविद आदरणीय श्री मघराजजी कल्ला साब का आज गुरुवार सुबह जयपुर में निधन हो गया। उनकी पार्थिव देह को जोधपुर लाया गया और आज शाम पांच बजे गौधुली वेला में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
अपने छात्र जीवन में जोधपुर विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष रहे मघराज कल्ला ने न्यायिक क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान कायम की। कल्ला ने जोधपुर में वकालत शुरू की थी। राजस्थान हाईकोर्ट के महाधिवक्ता व बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष भी रहे। बाद में उन्हें राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त किया गया। उन्होंने राजस्थान के अलावा गुजरात हाईकोर्ट में भी अपनी सेवाएं प्रदान की। सेवानिवृति के पश्चात कल्ला सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता रहे।
कल्ला के निधन का समाचार मिलते ही जोधपुर के न्यायिक क्षेत्र में एवं समस्त पुष्करणा समाज में शोक की लहर छा गई। कल्ला की पुष्करणा समाज के प्रति की गई सेवाओ के लिए सदैव याद किये जायेंगे। अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश छंगाणी ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।