द्वितीय शिवराज ज्योतिष सम्मान समारोह शनिवार को

बीकानेर। शिवराज ज्योतिष शोध संस्थान द्वारा द्वितीय शिवराज ज्योतिष सम्मान समारोह 18 मई को सायं 6 बजे धरणीधर आॅडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। आयोजन प्रभारी एडवोकेट श्याम सुंदर आचार्य ने बताया कि यह कार्यक्रम ज्योतिषाचार्य स्व. शिवकिशन आचार्य ‘अचिया महाराज’ की पुण्यतिथि पर आयोजित होगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, कला एवं संस्कृति मंत्री डाॅ. बी. डी. कल्ला होंगे। अध्यक्षता व्यापार मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय आचार्य, रामपुरिया काॅलेज छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष शिवपुरी तथा सुगनी देवी अस्पताल के प्रबंधक मनीष बोथरा मौजूद रहेंगे। ललित गांधी स्वागताध्यक्ष होंगे।