जस्सूसर बना असामाजिक तत्वों का अड्डा

बन्द पड़ी पुलिस चौकी को पुनः खोलने की मांग
बीकानेर। पुराने शहर के जस्सूसर गेट के अंदर के क्षेत्र में विगत कई वर्षों से असामाजिक तत्वों की आवाजाही बढ़ गई है ।पुलिस व प्रशासन की अनदेखी से बीच सड़क पर नाजायज कब्जे हो रहे है तो मूलचंद सर्किल दूधियों व अन्य वाहनों के कारण पार्किग स्थल बन कर रह गया है । अंदर के इस चौड़े मैदान में बेतरतीब खड़े वाहनों व दुकानदारों के अतिक्रमण से रास्ता संकरा हो गया है। जिससे आए दिन लोग यहां दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे है।
उधर पुलिस की अनदेखी यहां के निवासियों को भारी पड़ रही है । इन सभी समस्याओं से परेशान होकर यहां के वाशिंदों ने पुलिस महानिदेशक से बंद पड़ी जस्सूसर गेट पुलिस चौकी को तुरन्त शुरू करने की मांग की है ।पुलिस महानिरीक्षक को भेजें पत्र में कहा गया है कि गेट के अंदर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होने लगा है । जिससे क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में बनाए गए शानदार सर्किल का अवैध पार्किंग स्थल बनकर रह गया है जहां पर दूध की गाड़ियां ठेकेदार के ट्रैक्टर व कई बार ईंट व ग्रिट भी खाली होती है।
यहां के दुकानदार पांच से बीस फिट तक आगे बढ़ गए है । रात्रि के समय कुछ असामाजिक तत्व दारू पीकर उत्पात मचाते है स्थानीय लोगो द्वारा टोकने पर लड़ने को उतारू हो जाते है । शाम के बाद यहां महिलाओं का निकलना दूभर हो जाता है । यहां के लोग बताते है कि इस क्षेत्र में दो बार गोलीबारी की घटना हो चुकी है व मारपीट की घटनाओं की गिनती भी नही है। रात्रि गश्त में पुलिस के दर्शन कभी कभार होते है ।गौरतलब है कि यहां चौकी के लिए भवन भी बना हुआ है जिसमें पुलिस के कभी दर्शन नही होते । पत्र में आशंका व्यक्त की गई है यदि जल्दी ही इस और कोई कदम नही उठाया गया तो यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है । पत्र की प्रति जिला कलेक्टर को भी दी गई है।


