बसपा सुप्रीमो मायावती का भाजपा पर हमला, मोदी सरकार दलित विरोधी

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने देश की जनता पर नोटबंदी और जीएसटी थोपी। भाजपा लगातार दलितों को गुमराह कर रही है। उन्होंने मोदी सरकार दलित विरोधी करार दिया है। यह बात बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कही। बसपा सुप्रीमो ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने शालीनताओं को पार कर दिया है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा राजशाही ठाठ करने वाली पार्टी है। बेनामी संपति के तार भाजपा के साथ जुडे हुए हैं। मोदी सरकार विदेश से काला धन नहीं लेकर आई हैं।