मोदी ने कहा-मुझे काशी के मन में कमल होने का भरोसा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों के नाम वीडियो संदेश जारी किया है। पीएम, वाराणसी से उम्मीदवार भी हैं। यहां अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होना है।
मोदी के संदेश की 10 बड़ी बातें-
- मुझे मौका देकर काशी ने मेरा जीवन धन्य कर दिया। मेरा जीवन काशी के काम आया, इसका संतोष है।
- जन भागीदारी से काशी का विकास संभव हुआ।
- मेरे रोम-रोम में काशी है। जो काशी आया वह यहीं का होकर रह गया।
- वाराणसी आमूल चूल परिवर्तन का गवाह बना है। काशी के नए रूप से लोग अभिभूत हैं। काशी ने विकास की नई लकीर खींची है।
- पांच साल में हमने बहुत कुछ किया है और अभी आगे बहुत कुछ करना बाकी है।
- काशी में रोड शो के बाद लोगों ने कहा, आप मत आइए हम सब संभाल लेंगे।
- मुझे विश्वास है कि काशी के मन में कमल है। भारत के भाग्य को बाबा विश्वनाथ की धरती से अंकित करेगा।
- काशी को मेरे लिए, जब पूरा देश उसकी ओर देख रहा होगा तो उसे मतदान का नया रिकॉर्ड भी बनाना होगा। क्यों न देश भर का रिकॉर्ड तोड़ा जाए।
- आप सोशल मीडिया पर वोटिंग के बाद सेल्फी जरूर डालिए, उसे देखकर मुझे आनंद होगा।
- मैं तो काशी वासी बन गया हूं तो अंत में यही कहूंगा–हर हर महादेव, हर हर गंगे।