लोकसभा आम चुनाव 2019 : मतगणना के लिए प्रशिक्षण बुधवार से

अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध होगी कार्यवाही
बीकानेर। लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए जिले के उप व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को जयपुर में प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम ने बताया कि जयपुर स्थित हरिशचन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान में 15 व 16 मई को चार सत्रों में यह प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 मई को सहायक रिटर्निंग अधिकारी खाजूवाला, कोलायत, लूणकरणसर तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी बीकानेर को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार 16 मई को सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्रीडूंगरगढ़, नोखा, बीकानेर पश्चिम तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारी बीकानेर पूर्व को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
15 से 17 मई को रवीन्द्र रंगमंच पर प्रशिक्षण
गौतम ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना में नियोजित होने वाले कार्मिकों को 15 से 17 मई तक स्थानीय रविंद्र रंगमंच पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण में 600 कार्मिक भाग लेंगे। प्रतिदिन 200 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया, प्रथम दिन 15 तारीख को मतगणना पर्यवेक्षकों को, 16 मई को मतगणना सहायकों को तथा 17 मई को माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन कार्मिकों की प्रशिक्षण में ड्यूटी लगाई गई है उनके कार्यालय अध्यक्ष निर्धारित समय पर प्रशिक्षण के लिए संबंधित कार्मिक को कार्यमुक्त कर भेजें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सामान्य व्यवस्था प्रकोष्ठ प्रभारी को इस प्रशिक्षण के मद््देनजर प्रशिक्षण स्थल पर समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध होगी कार्यवाही
गौतम ने कहा कि प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के नियमों के तहत भी कार्रवाई की जाएगी। गौतम ने कहा कि मतगणना के दिन राजनीतिक दल व अभ्यर्थियों के एंजेट मतगणना स्थल में प्रवेश के लिए पास प्राप्त करने के लिए सम्बंधित सक्षम अधिकारी को आवेदन प्रस्तुत कर समय पर पास प्राप्त कर लें।