पुस्तक लोकार्पण समारोह

बीकानेर। प्रसिद्ध लेखिका एवं समाज सेविका श्रीमती नयनतारा छलाणी द्वारा रचित, हिन्दी गद्य एवं पद्य विद्या में दो पुस्तकों का लोकार्पण समारोह सोमवार 13 मई 2019 को, स्थानीय रोटरी क्लब सभा भवन में सांय 7 बजे आयोजित किया जायेगा। समवेत अध्यक्ष श्रीलाल मोहता ने बताया कि दमयन्ती की दुनिया भाग – 2 (कहानी संग्रह) तथा ‘हरसिंगार’ कविता पर आधारित पुस्तकें रचना संसार में सम्मिलित होंगी। दोनों पुस्तकों पर श्रीमती संजू श्रीमाली तथा डॉ. कृष्णा आचार्य पत्रवाचन प्रस्तुत करेगी। भवानी शंकर व्यास ‘विनोद’ की अध्यक्षता में होने वाले कार्यक्रम में पूर्व प्रान्तपाल, रोटरी प्रान्त – 3050 अरुण प्रकाश गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार प्रकट करेंगे। प्रख्यात लेखिका नयनतारा की साहित्यिक जीवनी पर चावा ठावा समीक्षक रवि पुरोहित अपने विचार प्रकट करेंगे। संपूर्ण कार्यक्रम में दोनों विद्वान विशिष्ट अतिथि, वरिष्ठ पत्रकार लूणकरण छाजेड़ तथा वरिष्ठ साहित्यकार बुलाकी शर्मा अपना विद्वतापूर्ण उद्बोधन से लाभान्वित करेंगे। डॉ. धनराज छलाणी परिवार, थार एक्सप्रेस तथा समवेत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस समारोह का संयोजन कवि कथाकार हरीश बी. शर्मा करेंगे तथा आने वाले मेहमानों का प्रारंभिक परिचय भी प्रस्तुत करेंगे।