आचार्य की पांच कृतियों का 11 को लोकार्पण

बीकानेर। वरिष्ठ रंगकर्मी, पत्रकार व साहित्यकार मधु आचार्य ‘आशावादी’ की पांच कृतियों का लोकार्पण शनिवार, 11 मई को होगा। नट साहित्य-संस्कृति संस्थान की ओर से आयोजित यह समारोह धरणीधर रंगमंच पर शाम को सवा छह बजे आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर आचार्य की ‘आक के फूल’, ‘सूरज मुखी’, ‘साहित्य की सीआरपीसी-पार्ट2’, ‘घड़ी की सूइयां’ व ‘सीमा सलीब पर’ कृतियों का लोकार्पण होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ व्यंग्यकार प्रेम जनमेजय तथा विशिष्ट अतिथि समालोचक रमेश तिवारी होंगे। अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी-भामाशाह रामकिसन आचार्य करेंगे। लोकार्पित कृतियों पर कवयित्रि-कहानीकार सीमा भाटी और ऋतु शर्मा पत्रवाचन करेंगी। उल्लेखनीय है कि इन पांच कृतियों के साथ ही आचार्य की कुल कृतियों की संख्या 60 हो जाएगी।