श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ महिला समिति और समता युवा संघ का सम्मेलन संपन्न

बीकानेर। श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ, महिला समिति और समता युवा संघ का बीकानेर-मारवाड़ अंचल का संयुक्त क्षेत्रीय सम्मेलन डागा पैलेस, गंगाशहर में संपन्न हुआ। सम्मेलन में अन्य मुद्दों के अलावा जैनाचार्य श्री नानालालजी म.सा. की 100वीं जयंती के अवसर पर आयोज्य ‘‘अनन्य महोत्सव-2020‘‘ को भव्य एवं सार्थक रूप में मनाने पर विचार विमर्श हुआ। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कन्हैयालाल बोथरा ने अपने स्वागत उद्बोधन में बीकानेर-मारवाड़ अंचल की उपलब्धियों और भावी कार्यक्रमों पर रोशनी डाली। अनन्य महोत्सव आयोजन समिति के चेयरमैन विमल सिपानी ने महोत्सव के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इसके माध्यम से विभिन्न सामाजिक तथा धार्मिक प्रकल्प एवं कार्यक्रम सभी साधुमार्गी परिवारों तक पहुंच सकंे, इसी लक्ष्य से हमें प्रयास करना है। ज्ञान-ध्यान से सम्बंधित प्रकल्पों से समस्त जैन समाज लाभान्वित हो सके। गौतम रांका ने संघ सिनर्जी पर प्रस्तुति दी।
युवा संघ के अध्यक्ष अतुल पगारिया ने महोत्सव के दौरान सकारात्मक अनन्य कार सेवा के माध्यम से किए जाने वाले कार्यों पर रोशनी डाली। सम्मेलन में साधुमार्गी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयचन्दलाल डागा, महामंत्री धर्मेन्द आंचलिया, पूर्व महामंत्री सम्पत राज रांका, महिला समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती प्रभा देशलहरा, महामंत्री श्रीमती सुरेखा सांड, राष्ट्रीय मंत्री तनसुख गुलेच्छा आदि ने अपने उद्बोधन में बीकानेर-मारवाड़ अंचल की प्रगति की सराहना करते हुए ‘अनन्य महोत्सव-2020‘ के बारे में उपयोगी सुझाव दिए। संघ के अन्य पदाधिकारी नवीन कोठारी, अरुण चैपड़ा, श्रीमती प्रीति डागा, श्रीमती सुशीला बेगानी, जुगराज बोथरा, मोतीलाल बांठिया, इंद्रचंद दुग्गड़ भी मंच पर शोभायमान थे। सम्मेलन में बीकानेर-मारवाड़ अंचल के बीकानेर, देशनोक, नोखा, लूनकरणसर, जोधपुर, फलोदी आदि स्थानों से आये पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। संचालन नीतू मुणोत व तनसुख गुलेच्छा ने किया। बीकानेर के मंत्री इन्द्रचंद दुग्गड़ ने आभार जताया। कार्यक्रम में संघ के शिखर सदस्यों और महाप्रभावक सदस्यों का बैज लगाकर अभिनंदन किया गया।