जिम्मेदारी समझते हुए बूथ पर डटे रहे-सालेह मोहमद

बीकानेर। लोकसभा चुनाव के मध्यनजर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बीकानेर शहर जिला कांग्रेस की अति आवश्यक बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय डागा चौक में सम्पन हुई| यशपाल गहलोत की अध्यक्षता मेआयोजित इस बैठक में बूथ प्रबन्धन को अंतिम रूप दिया गया साथ ही कल होने वाली वाहन रैल्ली के संबंध में विस्तृत चर्चा कर कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया गया। काबीना मंत्री डॉ बुलाक़ीदास कल्ला ने कहा कि देश मे अभी तक जो माहौल है और जहां चुनाव संम्पन हो चुके है उसकी रिपोर्ट के आधार पर हिंदुस्तान की नई सरकार कांग्रेस पार्टी बनाने जा रही है| राजस्थान की 13 सीटों पर जहां चुनाव हुए है वहा कांग्रेस मजबूत स्थिति में है, ऐसे में भाजपा बोखला गयी है।
प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि हम सबको अपनी अपनी जिमेदारी समझ कर अब चुनाव में लगना होगा प्रतेक कार्यकर्ता और पदाधिकारी को अब से 3 दिन तक अपने अपने वार्डो में मुस्तेद रहना है और अपना बूथ किसी भी परिस्थिति में तब तक नही छोड़ना है जब तक मशीने वापिस सील पैक नही हो जाती| अध्यक्ष ने कल निकलने वाली वाहन रैल्ली के संबंध में पदाधिकारियों को जिमेदारी सौंपते हुए अधिकाधिक संख्या में रैल्ली में आने का आह्वन किया। बैठक को प्रदेश सचिव राजकुमार किराडू, जिया उर रहमान आरिफ, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष जावेद परिहार, पूर्व सभापति चतर्भुज व्यास, पूर्व महापौर मकसूद अहमद,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल मजीद खोखर मुकेश राजस्थानी,हारून राठौड़, हीरालाल हर्ष, कन्हैयालाल कल्ला,मोहिनी देवी टाक, श्रीलाल व्यास, ब्लॉक अध्यक्ष आंनद सिंह सोढा,सुमित कोचर,रमजान अली कछावा, उपाध्यक्ष अरविंद मिढा, गजेंद्र सिंह सांखला,दिलीप बांठिया,रमेश व्यास, महासचिव सुभाष स्वामी,अनिल कल्ला, रूपकिशोर व्यास, मोहम्मद इब्राहिम, यूथ अध्यक्ष राहुल जादुसांगत, अरुण व्यास, आज़म अली,इंटक अध्यक्ष महेंद्र देवड़ा, एसीएस्टी अध्यक्ष गोवर्धन मीणा, आईटीसेलप्रभारी चित्रेश गहलोत, महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव कमला विश्नोई, सरस्वती लेघा, सचिव राधा भार्गव,अमरजीत कौर, महिला कांग्रेस जिलाअध्यक्ष सुनीता गौड़,संतोष परिहार, शर्मिला पंचारिया आशा देवी स्वामी, प्रवक्ता नितिन वत्सस हरजीराम मेघवाल, आदि उपस्थित थे। कल दिनाक 4 मई को सुबह 9 बजे शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा विशाल वहां रैल्ली निकाली जाएगी जो पूर्व और पश्चिम विधानसभा के प्रमुख मार्गों से निकलेगी| इस वाहन रैल्ली में काबीना मंत्री डॉ बुलाक़ीदास कल्ला, सालेह मोहम्मद भी शामिल रहंगे