श्रीकोलायत में कांग्रेस ने प्रचार में झौंकी ताकत

बीकानेर। लोकसभा चुनाव की मतदान तिथि ज्यों-ज्यों निकट आ रही है कांग्रेस ने प्रचार में सम्पूर्ण ताकत झोंक दी है। श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को श्री रामेश्वर डूडी पूर्व नेता प्रतिपक्ष, श्री भंवर सिंह भाटी उच्च शिक्षा मंत्री एवं कांग्रेस प्रत्याशी श्री मदन गोपाल जी मेघवाल ने क्षेत्र का तूफानी दौरा करते हुए सूर्योदय से जनसम्पर्क प्रारम्भ करते हुए देशनोक, पलाना, बरसिंहसर, लालमदेसर, स्वरूपदेसर, सालासर, नाईयों की बस्ती, चाण्डासर, चानी, इन्दों का बाला, कोटड़ी, मढ़, माधोगढ़, बीठनोक, गोविन्दसर, ग्रांधी, मिठड़िया आदि ग्रामों में देर रात तक जनसम्पर्क जारी रखा। श्री भाटी ने प्रत्येक ग्राम में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा की केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार दोनों को ही जन विरोधी बताते हुए उन पर प्रबल प्रहार किये तथा वर्तमान कांग्रेस सरकार को आमजन की सरकार बताते हुए सरकार द्वारा जनहित में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए कहा कि जिस प्रकार राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि में जनता ने भाजपा सरकार को उखाड फेंका था उसी प्रकार जनता ने जुमलेबाज, तानाशाही भाजपा सरकार को उखाड फेंकने का मन बना लिया है। केन्द्र में अब शीघ्र ही राहुल गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस का शासन आने जा रहा है। जो गरीब, किसान, मजदूर, व्यापारी, महिला वर्ग, युवा वर्ग आदि सभी कि उम्मीदों को पूर्ण करने के लिए वचनबद्ध है।

रामेश्वर डूडी नेता प्रतिपक्ष ने भी मोदी सरकार को नोटबंदी, मंहगाई, राफेल मुद्दे, असहिष्णुता, 15 लाख प्रति व्यक्ति को दिलाने के वादे, युवाओं को नौकरी के छलावे आदि मुद्दों पर घेरते हुए उपस्थित जनसमूह का आवाह्न किया कि व अधिकाधिक संख्या में कांग्रेस के योग्य प्रत्याशी श्री मदन गोपाल मेघवाल के पक्ष में मतदान कर उनकी विजय सुनिश्चित करावें। श्री मदन मेघवाल ने भी सम्बोधित करते हुए विश्वास दिलाया कि वह कोलायत क्षेत्र के विकास के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। श्री मेघवाल कोलायत क्षेत्र में मिल रहे समर्थन से अभिभूत नजर आये। जनसम्पर्क के दौरान रूपाराम मेघवाल ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष श्रीकोलायत, प्रभुराम सरपंच अक्कासर, सहीराम सरपंच लालमदेसर, राम गोपाल सरपंच पलाना, मदन मेघवाल सरपंच कोटड़ी, हस्ताराम सरपंच मिठड़िया आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण स्त्री-पुरूष तथा युवा वर्ग उपस्थित रहे।