जल संकट के लिए जनसुनवाई

स्लम बस्ती में लगी चौपाल में पहुंचे विधायक

दुर्ग। शहर के स्लम बस्ती जोगी नगर एवं माली बस्ती में 2000 की आबादी वाले क्षेत्र के लोग अपनी रोजी-रोटी छोड़ सुबह से 2 से 3 किमी की दूरी तय कर पाश कालोनी से पानी की तालाश में रोजाना जाना पड़ रहा है। बस्ती से लगे ठगड़ाबांध में जलभराव अब तक नहीं होने से निस्तारी की भी बड़ी समस्या उठ खड़ी हुई है। अमृत मिशन योजना के तहत पाईप लाईन डाले दो माह बीत चुका है निगम की अनदेखी से इस भीषण गर्मी में एक-एक बूंद पानी के लिए जनता को भटकना पड़ रहा है। बस्ती के सैकड़ो निवासियों ने चौपाल लगाकर विधायक अरुण वोरा को बुलाकर पूछा की यहां ना तो नल में और ना ही बांध में पानी हैं, ऐसे में कैसे जीवन यापन करें। स्थिति को भापते हुए वोरा ने तत्काल निगम एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर बस्ती में पानी कब मिलेगा का प्रश्न किया। विभागों ने आश्वस्त किया कि 7 दिन के अंदर जनता को पानी की समस्या नहीं रहेगी एवं बांध में भी भरपूर पानी उपलब्ध कराया जाएगा। तब तक शहर के सभी जल संकट वार्डो में वैकल्पिक व्यवस्था के लिए प्रतिदिन टैंकर के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। बाईपास से लगे ठगड़ाबांध के दो वार्ड माली बस्ती एवं जोगी नगर के जनता के बीच पहुंचे पार्षद राजेश शर्मा, भास्कर कुण्डले, सुरेन्द्र सिंह राजपूत, अजय मिश्रा, अंशुल पाण्डेय, ज्ञानदास बंजारे, नवाब खान, लता यादव सहित सैकड़ो की संख्या में बस्ती के लोग एकत्रित थे।