भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय युवा सम्मेलन

नोखा। भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय युवा सम्मेलन स्थानीय बिष्नोई धर्मषाला में रखा गया। नोखा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय युवा मोर्चा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने आगामी तीन मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीकानेर आगमन तीन मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीकानेर आगमन पर अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिष्चित करने पर रणनीतिक विचार विमर्ष किया गया। नौजवान कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष एंव नोखा विधायक बिहारीलाल बिष्नोई ने कहा कि आने वाली तीन मई को नोखा से हजारों की रैली बनाकर चलना है। भाजयूमो के जिलाध्यक्ष भागीरथ मूण्ड ने कहा कि युवा मोर्चा के सभी निष्ठावान व परिश्रमी कार्यकर्ताओं को सभी विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से मेहनत करनी होगी । इस अवसर पर युवा मोर्चा के षिवराज जाखड़, रिछपाल फोजी, सुरेष बिष्नोई विस्तारक, नरेन्द्र चोहान उपस्थित रहे ।