कुमार पाल गौतम ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया

बीकानेर। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम ने लोकसभा चुनाव में मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण दिए जाने वाले स्थान पाॅलीटैक्निक काॅलेज में की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। गौतम ने बुधवार को पाॅलीटैक्निक काॅलेज में विधानसभावार बनाए जा रहे पण्डालों के तकनीकी पहलुओं की अभियन्ताओं से जानकारी ली और निर्देश दिए कि प्रत्येक विधानसभा के मंच को सामान्य से ऊंचा बनाया जाए। साथ ही साउण्ड सिस्टम सही हो,इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि सभी पाण्डाल में कूलर, पेयजल आदि की सुविधा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने पण्डालों की मजबूती के बारे में भी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मतदान दलों को वाहन की सुविधा और उनकी पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया। उन्हंे बताया गया कि सभी पोलिंग पार्टियों को पाॅलीटैक्निक काॅलेज से ही वाहन सहित रवाना किया जायेगा। मतदान दलों का तृतीय प्रशिक्षण पाॅलिटैक्निक काॅलेज में-लोकसभा चुनाव में मतदान करवाने के लिए सभी मतदान दलों को पाॅलिटैक्निक काॅलेज में तृतीय प्रशिक्षण देने के बाद अपने गतंव्य स्थान के लिए रवाना किया जायेगा। मतदान दलों को मतदान सामग्री उनकी टैबल पर ही उपलब्ध करवाई जायेगी और वाहन भी पोलिटैक्निक काॅलेज में सुलभ होगा। लूणकरनसर, कोलायत,श्रीडूंगरगढ व खाजूवाला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान दल 4 मई को रवाना होंगे,जबकि बीकानेर पश्चिम और बीकानेर पूर्व विधानसभा तथा नोखा विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान दल 5 मई को रवाना होंगे।