देश की जनता मोदी जी के काम से परिचित- वी. सतीश

बीकानेर। भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी. सतीश ने आज मंगलवार को होटल वृंदावन में लोकसभा क्षेत्र बीकानेर के अंतर्गत आठ विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारी, प्रभारी, संयोजक प्रमुख कार्यकर्ता व विस्तारकों की पीएम मोदी की सभा, चुनाव तैयारियों और मतदान को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में वी. सतीश ने कहा कि 2014 तक लोग मोदीजी के नाम से परिचित थे लेकिन अब मोदीजी काम से परिचित हैं। विकास की दृष्टि से लोगों ने मोदीजी को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 3 मई को होने वाली पीएम की सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी पदाधिकारी अपने क्षेत्र में पूर्ण जिम्मेदारी के साथ लगेंगे और घर-घर जाकर लोगों को आमंत्रित करेंगे। इसी दृष्टिकोण से सभी पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां व कार्यभार सौंपे गए हैं। बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी. सतीश ने कहा कि ‘बूथ जीता, चुनाव जीता’ इसके लिए 6 मई को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों एवं मोहल्लों-गलियों-घरों से पूर्ण मतदान कराने का संकल्प लें। उन्होंने नारा दिया कि ‘मेरा बूथ, मजबूत बूथ।’ बैठक में लोकसभा प्रभारी दशरथ सिंह शेखावत, जिला अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, जिला अध्यक्ष देहात व नोखा विधायक बिहारीलाल विश्नोई, पूर्व विधायक गोपाल जोशी, देहात प्रभारी वासुदेव चांवला, शहर महामंत्री पाबूदान सिंह राठौड़, मोहन सुराणा, दाऊलाल हर्ष, ऐडवोकेट सुरेश शर्मा भाजपा नेता सुरेन्द्र सिंह शेखावत, बीकानेर पूर्व व पश्चिम विधानसभा के प्रभारी व संयोजक, देहात के छह विधानसभाओं के प्रभारी व संयोजक और वरिष्ठ पार्टी नेता उपस्थित रहे।

वी. सतीश का पार्टी के नेता ताराचंद सारस्वत द्वारा स्वागत

श्रीडूंगरगढ़। आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्र सह संगठन महामंत्री वी सतीश लोकसभा चुनाव के दौरान श्रीडूंगरगढ़ पधारे जिसमें मुख्य कार्यकर्ताओं से मिलें औऱ चुनावी चर्चा की इस दौरान पार्टी के मुख्य कार्यकर्ता विधानसभा प्रत्याशी रहे ताराचन्द सारस्वत के नेतृत्व में पार्टी के प्रभारी रामेश्वरलाल पारीक, पूर्व प्रधान छेलूसिंह शेखावत , पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़, युवा मोर्चा गुजरात अशोक सारस्वत, युवा मोर्चा अध्यक्ष भवानी प्रकाश ओर पृथ्वीराज आदि ने पार्टी के मुख्य कार्यालय में स्वागत किया ।