कांग्रेस प्रत्यासी मदन गोपाल मेघवाल लूणकरणसर के गांवो मे किया जनसम्पर्क

बीकानेर। बीकानेर लोकसभा काग्रेंस प्रत्याशी मदन गोपाल मेघवाल आज लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों और ढाणियों मे प्रातः 8 बजे से जनसम्पर्क शुरू किया। लोकसभा प्रवक्ता मार्शल प्रहलाद सिंह ने बताया कि उन्होने जामसर, डाण्डूसर, मालासर, कतरीयासर, रानीसर, शेरेरां, हेमेरा, राजेरां, रुणिया बडा़ बास, बम्बलू, नौरंगदेसर, गुंसाईसर, तेजरासर, बेलासर, सिंथल, मूण्डसर, रामसर, कुकणिया बरे ासर, नापासर, रिडम़ लसर, सागर, उदासर, पैमासर इत्यादि गांवो का दौरा किया। उनके साथ पूर्व मंत्री वीरेन्द्र नेनीवाल, जिला प्रमुख सुशीला सींवर, पूर्व प्रधान तुलछीराम मूण्ड, पवू र् ब्लॉक अध्यक्ष अर्जुनराम कुकणा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष किशनलाल गोदारा, ब्लॉक अध्यक्ष कानाराम कुकणा, सरपंच रामेश्वर जाखड, श्रीकिशन सींवर सहित कांग्रेस के तमाम पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, एवं कार्याकर्तागण इस दौरे में साथ रहें थे।