स्वच्छता अभियान चलाया भाजपाईयो ने

बीकानेर। देश के नरेन्द्र मोदी की भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के समर्थन में 3 मई को होने वाली विशाल जनसभा से पहले आज मंगलवार को पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सभा स्थल सार्दुल क्लब स्टेडियम में स्वच्छता अभियान चलाकर मैदान की साफ-सफाई की। इस दौरान संगठन कार्यकर्ताओं में पीएम की सभा को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। स्वच्छता अभियान के तहत भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सभा स्थल की सफाई कर जगह को साफ-सुथरा बनाने में अहम योगदान दिया। पीएम सभा स्थल सार्दुल क्लब स्टेडियम की सफाई में महापौर नारायण चोपड़ा, लोकसभा संयोजक नंदकिशोर सोलंकी, किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नवरतन सिंह सिसोदिया, विस्तारक मोहनलाल बेदी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मधुरिमा सिंह, जिला महामंत्री पाबूदान सिंह राठौड़, राजकुमार पारीक, दिनेश चौहान, अमित व्यास, महावीर मारु, जसकरण मारु, जितेन्द्र जैन समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता ने सहयोग दिया।