रोट्रैक्ट ने लगाया रेल्वे प्लेटफाॅर्म पर बनाया शीलत जलमंदिर

सेवा प्रकल्प मे बैंक आॅफ बड़ौदा रहा सहयोगी

बीकानेर। रोट्रैक्ट क्लब बीकानेर की ओर से बैंक आॅफ बड़ौदा के सहयोग से रेल्वे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नम्बर एक पर वाटर कूलर लगाकर शीतल जल मंदिर का लोकार्पण किया। क्लब के अध्यक्ष विनय हर्ष ने बताया कि बैंक आॅफ बड़ौदा के सौजन्य से बनाये गये शीतल जल मंछिर मे बैंक के महाप्रबंधक पीयूष नाग का क्लब के अध्यक्ष विनय हर्ष एव सचिव रोहित पच्चीसिया ने पूरी टीम के साथ उन्हें बुके भेट कर स्वागत किया एव साथ ही सभी उपस्थित बैंक अधिकारियों एवं रेलवे स्टाफ को माला पहनाकर स्वागत किया गया। सेवा प्रकल्प के संयोजक गौरव मूंधड़ा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम वाटर कूलर पर स्वातिक चिह्न स्टेशन सुप्रिडेंट राजकुमार अग्रवाल ने बनाया तथा बैंक आॅफ बड़ौदा के महाप्रबंधक पीयूष नाग जी द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की वहीं इलेक्ट्रिकल इंजीनियर रमेश द्वारा श्रीफल फोड़ कर उद्घाटन कार्य सम्पन किया। बैंक आॅफ बड़ौदा के महाप्रबंधक पीयूष नाग को रोटरी के सचिव प्रदीप गुप्ता एवं मनीष तापड़िया ने रोट्रेक्ट क्लब की तरफ से स्मृति चिन्ह भेट किया। इस अवसर प्रबंन्धक नाग ने अपने विचार व्यक्त करते हुए युवा समाजसेवी टीम रोट्रैक्ट के कार्यो को सेवा सारथी बताया। इस अवसर पर रोटरी क्लब से पूर्व प्रांतपाल अनिल माहेश्वरी, पूर्व अध्यक्ष किशन मूंधड़ा, लता मूंधड़ा,सचिव प्रदीप गुप्ता,सुनील सारड़ा एवं रोटरी मिडटाउन के सचिव रघुवीर झंवर ,रोट्रेक्ट मरुधरा के अध्यक्ष सुरेंद्र जोशी ,बैंक आॅफ बड़ौदा से ईशान भाटी एव जय शंकर जी मौजूद थे। रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर से डीआरआर आशिष गुप्ता,कमल राठी,गौरव मूंधड़ा, लविश शर्मा,मेहुल पुरोहित,राजेन्द्र राजपुरोहित मौजूद थे।