विधिसम्मत और निष्पक्ष चुनाव के लिए सूक्ष्म निगरानी करें माइक्रोआॅब्जर्वर-गौतम

बीकानेर। विधिसम्मत और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया की सूक्ष्म निगरानी में माइक्रोआॅब्जर्वर की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि माइक्रोआॅब्जर्वर समस्त निर्वाचन प्रक्रिया की आंख और कान के रूप में कार्य करते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम ने सोमवार को राजस्थान पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञापन विश्वविद्यालय में माईक्रोआॅब्जर्वर के लिए आयोजित प्रशिक्षण में यह बात कही। विश्वविद्यालय के आॅडीटोरियम में 158 माइक्रोआॅब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया। गौतम ने कहा कि माइक्रोआॅब्जर्वर को सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखें तथा निर्धारित प्रारूप में सम्पूर्ण सूचना भिजवाएं। साथ ही अनावश्यक रूप में मतदान प्रक्रिया में हस्तक्षेप न करें। गौतम ने कहा कि शांतिपूर्वक व पारदर्शी चुनाव सम्पन्न कराने में माइक्रोआॅब्जर्वर की अहम भूमिका है। चुनाव के दौरान आम मतदाताओं में भरोसा पैदा करने के लिए माइक्रोआॅब्जर्वर अपने कत्तव्यों का पूर्ण जिम्मेदारी से निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि चुनाव ड्यूटी के दौरान वे अपने आचरण का विशेष ध्यान दें और किसी भी व्यक्ति से आतिथ्य स्वीकार न करें, राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति से ना मिलें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि माइक्रोआॅब्जर्वर के लिए सघन प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। गंभीरता से प्रशिक्षण लें और अपनी विभिन्न जिज्ञासाओं का समाधान करें। प्रशिक्षण से कार्य में दक्षता आती है। उन्होंने कहा कि माइक्रोआॅब्जर्वर ईवीएम और वीवीपैट को जोड़ने की प्रक्रिया को अच्छी तरह से समझ ले। प्रशिक्षणार्थी इसके बारे में पूर्ण जानकारी लें।
आपस में रखें सामजस्य
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पुलिस, सेक्टर अधिकारी व माइक्रोआॅब्जर्वर, मतदान के दिन ड्यूटी पर तैनात विभिन्न अधिकारी-कर्मचारी आपसी समन्वय से कार्य करें। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तुरंत समाधान किया जाए। माइक्रोआॅब्जर्वर गहनता से आॅब्जर्व करें।
सुरक्षा व ठहरने का उचित प्रबंध
गौतम ने बताया कि चुनाव के दौरान सभी कर्मचारियों की सुरक्षा व ठहरने आदि का उचित प्रबंध किया गया है। मतदान के दिन जोनल व एरिया मजिस्ट्रेट, तहसीलदार, बीडीओ व एसडीएम भ्रमण के दौरान माइक्रोआॅब्जर्वर से लगातार सम्पर्क में रहेंगे। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर वे इन अधिकारियों को अपनी समस्या से अवगत करवा सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षक निरंजन कुमार ने कहा कि माइक्रोआॅब्जर्वर मतदान के दिन घटित किसी भी घटना के बारे में उन तक जानकारी पहुंचाएं। उन्होंने आदर्श आचार संहिता की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। प्रशिक्षण में ईवीएम संचालन, पोस्टल बैलेट पेपर, वीवीपैट तथा माॅक पोल आदि की जानकारी दी गई तथा प्रशिक्षणार्थियों की शंकाओं का समाधान किया गया। मास्टर ट्रेनर वाई वी माथुर, एसएल राठी, गौरव बिस्सा, पवन कुमार चैहिल ने प्रशिक्षण दिया।