सिर पर मंडराती मौत, चायनीज मांझे की चपेट में आने से योगगुरू हुए चोटिल

बीकानेर। शनिवार को चौखुंटी पुलिया पर चाइनीय मांझे की चपेट में आने से योग गुरू दीपक शर्मा चोटिल हो गए तथा चेहरे का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। डॉ. अमित पुरोेहित ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी चायनीज मांझे का कहर लोगांे पर बरसना शुरू हो गया है। एक तरफ तो लोकसभा चुनाव की गहमा-गहमी है वहीं दूसरी ओर लोग इस मांझे की चपेट में आने से अपने आपकोे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। बीकानेर नगर स्थापना दिवस भी नजदीक है और हर साल प्रशासन इसकी बिक्री पर रोक लगाकर अपील करता है कि इस मांझे का उपयोग न करें। प्रतिवर्ष इसकी चपेट में आने से बच्चें, महिलाएं एवं कई बेजुबान पशु-पक्षी घायल होते है। आशीष शर्मा ने कहा कि इस बार उम्मीद करते है कि जिला कलेक्टर इस पर कुछ ठोस कदम उठाकर चायनीज मांझा बेचने वालों को पाबंद करेंगे ताकि आमजन भयमुक्त होकर लोकतंत्र के इस महापर्व एवं नगर स्थापना दिवस में अपनी भागीदारी कर सकें।