बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा क्षेत्र बीकानेर से भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के समर्थन में तीन मई को यहां सार्दुल क्लब मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसको लेकर तैयारियों का सिलसिला जारी है। शनिवार को मैदान में भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर मैदान में कार्यकर्ताओं का जोश उल्लेखनीय रहा। पं.जुगल किशोर ओझा ” पुजारी बाबा ” ने वैदिक मंत्रोच्चार से किया सार्दुल क्लब में मोदी सभा स्थल का भूमि पूजन किया ।
भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं लोकसभा चुनाव प्रदेश सह प्रभारी सुधांशु त्रिवेदी, प्रदेश महामंत्री कैलाश मेघवाल, लोकसभा समन्वयक डॉ. दशरथ सिंह शेखावत, भा ज पा. प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल, महापौर नारायण चोपड़ा, लोकसभा संयोजक नंदकिशोर सोलंकी, सह संयोजक सहीराम दुसाद, विस्तारक योजना प्रमुख विजेन्द्र पूनिया, शहर जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, ताराचंद सारस्वत, महामंत्री मोहन सुराणा, पबुदान सिंह राठौड़, चंपालाल गेदर, दीपक पारीक, गुमानसिंह राजपुरोहित, अखिलेश प्रताप सिंह, मीना आसोपा, सुमन जैन, मधुरिमा सिंह, प्रमिला गौतम, भंवर जांगिड़, किसन चौधरी, हुकमाराम सोनी, विक्रम सिंह भाटी, जूनागढ़ मण्डल अध्यक्ष विजय सिंह पड़िहार, अरुण जैन, असद रज्जा भाटी, सलीम जोइया, सुशील शर्मा, विक्रम सिंह राजपुरोहित, आनन्द जोशी, मुकेश आचार्य, पीयूश लखपत सहित भा ज पा. कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे । बाद में त्रिवेदी ने सभा को लेकर तैयारियों का जायजा लिया।
बीकानेर लोकसभा क्षेत्र के सभी 8 विधान सभा क्षेत्र के मतदाताओं को सीधे-सम्मुख संबोधित करने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 3 मई को बीकानेर पहुंचेंगे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभा में पीएम को सुनने के लिए मैदान पर व्यवस्थाएं करना तेज कर दिया है। युवा मतदाताओं के अलावा महिलाओं, पूर्व सैनिकों एवं दिव्यांगों के लिए अलग-अलग ब्लॉक बना कर प्रवेश व बैठने की विशेष व्यवस्था की जा रही है।